
शाहपुरा BEO पर प्रताड़ना के आरोप शिक्षका ने की कार्यवाही की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 सितम्बर 2020, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहपुरा सहित जन शिक्षक और संस्था प्रभारी पर एक शिक्षिका ने मानसिक प्रताड़ना, सार्वजिनक बेज्जती और गालीगलौच करने के आरोप लगा पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। शाहपुरा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला घिरवनकला में पदस्थ महिला शिक्षिका ने शिकायत में बतलाया है कि BEO संजय सिंह तोमर, जनशिक्षक संजय साहू और संस्था प्रभारी आशा बघेले उसके चरित्र पर उंगली उठा बदनाम करते हैं। शिकायत में……. ने उल्लेख किया है कि मोहल्ला क्लास में उसको अनुपस्थित बतला तीनो मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। लगातार दंश झेल रही ….. ने पूरे मामले की शिकायत मंगलवार की शाम शाहपुरा थाना में कर करवाई की मांग की है।