
युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने साईकिल से नर्मदा परिक्रमा पर निकला युवा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 मार्च 2022, अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष साहिल सिंह राजपूत युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने हेतु साईकिल से नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। शनिवार को शहपुरा नगर आगमन पर शहर के युवाओं व आमजन ने शॉल श्रीफल भेंट कर तथा माल्यार्पण व तिलक वंदन कर साहिल का भव्य स्वागत किया। नगर में साहिल का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया।शहपुरा नगर में अपनी नर्मदा परिक्रमा के 44 वें दिन साहिल ने बताया कि उन्होंने 28 जनवरी 22 को अपने गृह जिले नरसिंहपुर के गोटेगांव झांसी घाट दक्षिण तट से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की थी व समुद्र पार कर 44 वें दिन रविवार को शहपुरा नगर पहुंचे है। इस नर्मदा परिक्रमा में उनका उद्देश्य नशामुक्ति , पर्यावरण संरक्षण , माँ नर्मदा में साफ़ सफाई रखने व युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से यह परिक्रमा आरंभ की है। रविवार को वे कल्याण केंद्र अमेरा , विक्रमपुर व शाहपुर होते हुए जोगी टिकरिया घाट से अपनी आगे की परिक्रमा हेतु अग्रसर होंगे।