
ग्राम पंचायत बटिया/ बनते ही जर्जर हो गई सी, सी सड़क
.
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 5 मार्च 2021, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत बटिया के पोषक ग्राम रंहगी माल में मुख्य मार्ग से तालाब तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार 6 माह पूर्व निर्माण कराया गया था। जो कि वर्तमान में जगह-जगह से फटकर उखाड़ना शुरू हो गया हैं। सड़क निर्माण किस मद से किया गया और लागत कितनी हैं, सूचना पटल न लगाए जाने के कारण इसकी जानकारी आम लोगों को तक नहीं हैं। जबकि सभी निर्माण कार्यों में सूचना पटल का बिल लगाकर राशि आहरण की जाती हैं, सीईओ जिला पंचायत के निर्देश और शासन के आदेश जिले की पंचायतें पालन नहीं कर रही है तब भी अक्षम प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा।
.
सड़क निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री लगाए जाने के कारण यह स्थिति बनी हैं कि 6 माह में ही सड़क के परखच्चे उड़ रहे हैं। और ग्रामीणों को सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही हैं शासकीय राशि का बंदरबांट कर दिया गया हैं। ग्राम पंचायत द्वारा सभी निर्माण कार्य निम्न स्तर के किए गए हैं ऐसे ही खुड़िया मार्ग में पुलिया निर्माण किया गया हैं जिसकी भी स्थिति खस्ता हो गई हैं। शासकीय धनराशि का लाभ ग्रामीणों को ना मिलकर सप्लायर और पंचायत के सरपंच सचिव को अवश्य पहुंच रहा हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हैं। पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर धांधली कर घटिया निर्माण कार्य किए जा रहे है जिन पर जनपद और जिला पंचायत का नियंत्रण न होना अपने आप में विशेष बात है।