
टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन 126.81 प्रतिशत वैक्सिनेशन
जिले में कुल 25 हजार 361 लोगो का हुआ टीकाकरण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 अगस्त 2021, कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान-2 के प्रथम दिवस बुधवार को जिले में कुल 25 हजार 361 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
जिसमें जनपद पंचायत अमरपुर में 2,832, जनपद पंचायत बजाग में 3,031, जनपद पंचायत डिंडौरी में 5,708, जनपद पंचायत करंजिया में 3,978, जनपद पंचायत मेहंदवानी में 3,008, जनपद पंचायत समनापुर में 3,144, जनपद पंचायत शहपुरा में 3,660 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।
डिंडौरी जिले को 25 अगस्त टीकाकरण महाअभियान के प्रथम के दिवस के लिए 20 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। प्राप्त लक्ष्य के मुकाबले जिले में कुल 126.81 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। इस प्रकार जिले के मेंहदवानी ब्लॉक में लक्ष्य के अनुरूप सबसे अधिक 159.12 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है।
टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ आज बुधवार को प्रातः 9ः00 बजे किया गया था। जिसमें प्रथम टीका श्री अभय कुमार को लगाया गया। श्री अभय कुमार को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है। उन्होंने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए बताया कि वह अब खुद को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित महसूस रहे हैं। कोरोना का टीका लगने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी और कोरोना मुक्ति मिलेगी। उन्होंने लोगों से टीकाकरण के महाअभियान-2 में शामिल होकर सभी से टीका लगवाने की अपील की है।
टीकाकरण कार्य में कोरोना वालेंटियर, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों सहित आमजनों का भी विषेष सहयोग रहा है। जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों के लिए भी इसी तरह अधिक से अधिक संख्या में महाअभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए जिलेवासियों से अपील की है। उन्होंने टीकाकरण महाअभियान-2 के प्रथम दिवस में मिली बड़ी सफलता के लिए अधिकारी-कर्मचारियों सहित संपूर्ण जिलेवासियों को बधाई भी दी है।