
अनियंत्रित होकर पलटा सवारी ऑटो, घायलों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
मेहंदवानी में हादसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अगस्त 2021, थाना मेहंद्वानी अंतर्गत पंगनिया घाट पर शनिवार की सुबह एक सवारी ऑटो पलट गया है। जिसमें 07 व्यक्ति घायल हो गये। हादसे की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100/112 में प्रातः9:34 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल डिंडोरी जिले के डायल-100/112 वाहन क्र. 7 को जानकारी देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सहायक उप निरीक्षक ओमकार सिंह और पायलेट प्रहलाद सिंह परस्ते ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया की घाट उतरते समय सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया है। जिससे 7 व्यक्ति घायल हुए है । सभी घायलों को डायल-100 के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंद्वानी पहुँचाया गया।