
कलेक्टर रत्नाकर झा ने किसानों को फलदार खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए
जनपथ टुडे, डिंडौरी,16 फरवरी 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को ग्राम कारोपानी जनपद पंचायत बजाग का निरीक्षण किया और काले हिरणों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि एवं वन विभाग संयुक्त रूप से हिरणों के संरक्षण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें।
कृषि विभाग ग्राम-कारोपानी के किसानों को फलदार खेती करने के लिए प्रेरित करें। जिससे किसान बंजर भूमि में फलों की पैदावार कर सकें। कलेक्टर ने ग्राम कारोपानी में हिरणों से किसानों की फसलों हानि का मुआयना दिए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री पी.डी. सराठे, नायब तहसीलदार राजाराम कोल सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।