
SDM ने कलेक्ट्रेट परिसर में सक्रिय दलालों के विरुद्ध की कार्रवाई
9 संदिग्ध को भेजा कोतवाली
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितंबर 2021, जिला कलेक्टरेट परिसर में शुक्रबार की दोपहर तब हड़कंप मच गया, जब SDM महेश मण्डलोई ने नागरिक सेवा प्रदत्त केंद्रों, कार्यालयों और स्टाम्प वेंडर स्थल पर छापामार कार्यवाही कर दलाली के संदेह में 9 लोगो को कोतवाली भेजा दिया।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन को लंबे समय से कलेक्टरेट परिसर और शासकीय कार्यालयों में दलालों के सक्रिय होने की शिकायतें मिल रही थीं, जो जनता से कार्य कराने के एवज में तय फीस से अधिक राशि की वसूली को अंजाम दे रहे थे। जिससे नागरिको से ठगी और सरकार की छवि धूमिल हो रही थी। इसी के मद्देनजर कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर SDM मुख्यालय महेश मण्डलोई ने लोक सेवा केंद्र, आधार केंद्र, तहसील कार्यालय, स्टाम्प बेंडर स्थल पर दबिश दी और यहाँ बेवजह घूमते संदिग्ध लोगों से पूछताछ करके दलाली के संदेह में 9 लोगो को कोतवाली भेजा है।
इनके नाम भुवन परासर, दीपक राठौर, जयप्रकाश, आनंद कुमार, रेख सिंह, चंद्रभान गौड़, अजीत सिंह और तुलसीराम राव बतलाये गये हैं। सभी के दस्ताबेज जांच के निर्देश भी SDM ने जारी किये हैं।