
पुलिस ने लापता तीन बच्चों को भोपाल में ढूंढा, परिजनों को किया सुपुर्द
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2021, कोतवाली अंतर्गत अलग-अलग गांव से लापता 3 नाबालिक बालकों को पुलिस ने दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है। तीनो बच्चों की तलाश भोपाल में पूरी हुई है, इनमें एक बालक क्रिकेट एकेडमी में शामिल होने की मंशा से परिजनों को बगैर सूचित किये चला गया था। जबकि दो अन्य बच्चों ने भोपाल घूमने की लालसा में भागने की बात कही है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हर्षित कुमार पिता जियालाल उम्र 17 वर्ष निवासी छांटा पड़रिया 12 अगस्त से लापता था। इसी तरह अमित कुमार पिता जय सिंह आर्मो 17 वर्ष व दिनेश पिता डोमन उम्र 15 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सिधौली 29 अगस्त से लापता हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की थी।
इस दौरान SP अमित कुमार के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी C K सिरामे को गुम बच्चों के भोपाल में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके मद्देनज़र नाबालिकों को तलाशने पदनाम सहायक उपनिरीक्षक सुधीर पटेल भोपाल रवाना हुये और लगातार तीन दिन तक कड़ी मशक्कत कर बालकों को तलाश किया। जिसके बाद रविवार को बालकों के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है। ASI पटेल ने बताया कि हर्षित कुमार क्रिकेट एकेडमी भोपाल में ज्वाइन करने के उद्देश्य से बिना बताए चला गया था। इसी तरह अमित कुमार व दिनेश भोपाल घूमने गए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से परिजनों में खुशी देखी गई है।