
बिलासर मे नाग के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जुलाई 2020, अमरपुर विकासखंड के ग्राम बिलासर में नागपंचमी पर लोग नाग देवता के दर्शन करने नागपंचमी पर इकट्ठा होते है।
बताया जाता है कि नदी के किनारे की चट्टानों में सांपो का डेरा रहता है और लोग यहां वर्षों से नागपंचमी के अवसर पर इनके दर्शन करने पहुंचते है।
नागपंचमी पर यहां समनापुर, अमरपुर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग इकठ्ठा होते है, आज सुबह से यहां भारी जनसमुदाय नाग के दर्शन हेतु जमा हो रहा है।