
शराब तस्कर से 5 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितंबर 2021, सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह समनापुर मार्ग पर दबिश देकर अवैध शराब तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 पेटी शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान अमित कुमार को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। जिसके मद्देनज़र SP अमित कुमार के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी CK सिरामे, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह, आरक्षक देवेंद्र पटले ने मंगलवार सुबह 10 बजे भोंदूटोला के नजदीक उमाकांत नामक व्यक्ति की तलाशी ली। जिसमे उमाकांत के कब्जे से 135 नग देशी पाव और 80 पाव अंग्रेजी जीनियस शराब बरामद की गई । जप्त शराब की कीमत 15 हज़ार 500 बतलाई गई है। पुलिस ने आरोपी उमाकांत के विरुद्ध के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।