
अहीर महासभा का कृष्ण डोल विसर्जन कार्यक्रम संपन्न
अनिल पटेल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितंबर 2021, समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी के तत्वाधान में जिला कार्यालय गुरु गोरखनाथ राधा कृष्ण मंदिर सुबखार नर्मदा तट पर श्री कृष्ण डोल विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के संचालक रोहित कुमार यादव, जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यालय अध्यक्ष योगी सूरज नाथ एवं कार्यालय प्रभारी मनीराम यादव एवं समस्त जिले के यादव बंधु एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पंकज तेकाम, लक्ष्मण ठाकुर , सुशील राय , एवं महेश धुमकेती, डी सी उरैती की गरिमामई उपस्थिति में वार्षिक कृष्ण जन्माष्टमी एवं डोल विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में अनूपपुर से भारतीय यादव महा सभा से सुरेश यादव , छोटू यादव भी शामिल रहे।