
बरगांव में टीकाकरण का विशेष अभियान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 सितंबर 2021, कोविड–19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को बजाग ब्लाक के गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम बरगांव में ग्रामवासियों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराने हेतु गांव में घर घर पहुंच कर लोगो को टीका लगवाने हेतु समझाईस दी गई। जिन लोगो को कोविड 19 से बचाव हेतु टीका नहीं लगा था उन लोगों को घर में जाकर टीका लगाया गया एवं वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया।
इस टीकाकरण अभियान में बरगांव पंचायत स्टॉफ दुर्गेश परस्ते (सचिव), हरिलाल यादव (सहायक सचिव), शेरप्रताप (पटवारी), आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक एवं सहायिका कार्यकर्ता एवं उ.मा.वि. प्राचीन डिंडोरी से आए शिक्षकों की टीम तथा स्वयं सेवक ज्ञानेश्वर मलगाम के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।