
नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई
जनपथ टुडे डिंडोरी 24 सितंबर।
नगर परिषद की टीम ने आज शहर के बाजारों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पॉलीथिन रखने और बेचने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान सीएमओ समेत नगर परिषद का पूरा अमला मौजूद रहा। अचानक हुई इस सख्ती से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने तुरंत पॉलीथिन हटाना शुरू कर दिया।
नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान के तहत की जा रही है और आगे भी ऐसे ही निरीक्षण जारी रहेंगे।