
आग लगने से घर का सामान सहित नगदी जल कर खाक हुई
रूपेश सारिवान :-
गरीब परिवार को सहायता की दरकार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 सितंबर 2021, करजियां थाना अन्तर्गत गोपालपुर चौकी के चकमी गांव मे अचानक एक घर में आग लग गई जिसमें सभी घर का सामान सहित नगदी जल कर खाक हो गई।
घटना शुक्रवार शाम सात बजे की घटना है घर के सभी लोग गणेश स्थापना के लिए अपने घर के सामने प्रतीक्षालय में चल रहे आयोजन में घर मे ताला लगा कर चले गए थे। इस बीच कुछ लोगों ने देख करके बताया कि घर मे आग लग गई है। तब गांव के सभी लोगों ने जाकर आग को बुझाया। तब तक सभी सामान, पलंग, बिस्तर पेटी आदि जल चुके थे। बैग मे आठ .8000 हजार रूपए नगद भी जल कर खाक हो गए। घर मालिक का नाम कैलाश पिता भद्दू चकमी रैईयत घन्नू टोला बताया जाता है।
घटना की जानकारी के बाद पटवारी संदीप अजनार ने मौके पर पहुंच के पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम के लोगों की मांग है कि गरीब परिवार पर संकट को देखते हुए प्रशासन द्वारा मदद और मुआवजा दिया जावे। परिवार के भरण पोषण हेतु तात्कालिक सहायता प्रदान की जावे।