रेत ठेकेदार ने रेत चोरी रोकने प्रशासन से लगाई गुहार

Listen to this article

एस डी एम के नेतृत्व में टीम गठित करने की मांग

 

जन-पथ टुडे, डिंडोरी, 14 सितंबर 2021, डिंडोरी जिले के अधिकृत रेत ठेकेदार, फर्म मैसर्स के पी भदोरिया ने डिंडोरी जिले के रेत चोर माफियाओं से त्रस्त होकर जिला कलेक्टर को एक पत्र लिख इस पर रोक लगाने की मांग की है। माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने का निवेदन किया है। अपने पत्र में के पी भदोरिया ने बताया कि उनकी फर्म अधिकृत रूप से रेत खनन के लिए शासन द्वारा अधिकृत है। किंतु जिला डिंडोरी में नर्मदा नदी क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से दबंगई से लगातार रेत चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा रोकने पर रेत माफिया मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं। जान से मारने की धमकी देकर अपना काला काम जारी रखे हुए है। इस काम को रोकने के लिए मैसर्स केपी भदोरिया ने जिला कलेक्टर से एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित करने का अनुरोध भी किया है। जिससे अवैध रेत खनन और सप्लाई पर अंकुश लगाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि विगत काफी समय से खनिज विभाग और पुलिस की सुस्त कार्यशैली का लाभ उठाकर कथित तौर पर उनसे गठजोड़ बना कर जिले के गाड़ासरई, करंजिया, बजाग क्षेत्र में नर्मदा नदी से भारी मात्रा में रेत चोरी कर बाजार में बेची जा रही है। रेत माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे इस कार्य को दिनदहाड़े कर रहे हैं और खनिज विभाग अपने दायित्व के प्रति उदासीन रहकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे शासन को करोड़ों रुपए की क्षति लगातार हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने कई बार रेत माफियाओं को रोकने की कोशिश की है लेकिन नाकाम रहे हैं। नर्मदा नदी का क्षेत्र पिछले कई वर्षों से रेत चोरों का अड्डा बना हुआ है। रेत माफिया बेखौफ होकर चांदी काट रहे हैं।

रेत ठेकेदार ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री जिला प्रभारी मंत्री, अध्यक्ष खनिज निगम, जिला खनिज अधिकारी को भी दी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image