
नाव पलटी एक ही परिवार की 11 डूबे
जन-पथ टुडे, अमरावती, 15 सितंबर 2021, मंगलवार को दशाकर्म करने गए एक परिवार पर ऐसी आफत टूटी कि उनकी नाव नदी में पलट गई और एक ही परिवार के 11 सदस्य डूब गए। जिसमें से अब तक एक बच्ची सहित 3 शव बरामद हुए हैं।
घटना महाराष्ट्र के अमरावती की है, पुलिस के अनुसार हतराना गांव में सुबह करीब 10:30 बजे वर्धा नदी में यह परिवार दशा कर्म अनुष्ठान करने गया था। जहां उनकी नाव पलट गई और पूरा परिवार नदी में डूब गया। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की और आपदा दल को भी बुला लिया खोज देर शाम तक जारी रही जिसमें तीन शव बरामद हुए शेष की तलाश की जा रही है।