
जिला मुख्यालय की सड़कों के “हाल बेहाल”, विकास के दावों की खुल रही पोल
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 15 सितंबर 2021, नगर परिषद के अधिकतर वार्डो की सड़कों के हालात बत्तर हो गए है। जारी बरसात में नगरवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे है। नगर परिषद के द्वारा बड़े बड़े दावे विकास के तो किए जा रहे है,पर नगर और वार्डवासियों को आवागमन के लिए बेहतर सड़के नही मिल पा रही है।
अधिकतर वार्डो में इन दिनों हुई सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। वार्ड न. 6 में भी बड़ी मशक्कत से लोगो आना जाना कर पा रहे है। स्टेट बैंक के सामने से खनूजा कॉलोनी का मुख्य मार्ग पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। नव निर्मित जैन मन्दिर के आसपास की सभी सड़के दम तोड चुकी है। यही आलम नगर के और वार्डो का है। वार्ड 1 हो या वार्ड 2, 3, 4 यही स्थिति देखते बनती है। लोगो को वार्ड की सड़को में चलना मुश्किल है। फिलहाल चल रहे सीवर लाइन के काम से भी वार्ड वासी प्रभावित हो रहे है। कही सड़के खोदी जाती है, तो कही उनका मालवा बिखरा पड़ा है। जिससे सड़को पर थोड़ी सी वारिश से चलना मुहाल ही रहा है।
विगत कुछ दिनों पहले भी कुछ युवाओ ने वार्ड की समस्या को लेकर आवाज उठाई थी जिसका भी फिलहाल कोई असर नही हो रहा है। खामियाजा वार्ड के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
फिलहाल नगर परिषद को इस और ध्यान देना चाहिए और कोई उचित इंतजाम करनी चाहिए जिसे कुछ हद तक लोगो को आने जाने में राहत मिल सके और इन समस्याओं का जल्द निराकरण करना चाहिए।