
महिला कांग्रेस ने “गेंग रेप काण्ड” की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 सितंबर 2021, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संतोषी साहू ने ज्ञापन सौंप कर बहुचर्चित “भोपाल गैंग रेप काण्ड” की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने डेंगू मलेरिया की रोकथाम किए जाने की भी मांग करते हुए अपना ज्ञापन दिया है।
जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती संतोषी साहू के साथ तृप्ति परस्ते जिला उपाध्यक्ष, गुलवासिया बाई नगर अध्यक्ष, जुगरी बाई संगठन मंत्री, द्रोपती मरावी, सुषमा तेकाम, बबली, फूलझारिया,ममता बाई, ननकी बाई परस्ते, बुधवारिया बाई, लक्ष्मी बाई गोयल, दीपलता सोनवानी,दुर्गेश्वरी सोनवानी, लतिलका धर्वे, यशोदा बाई, आदि उपस्थित थीं जिन्होंने बलात्कार काण्ड में भाजपा के पदाधिकारियों को बचाए जाने के आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की मांग की।