
भाजपा ने चलाया सम्पूर्ण जिले में स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 16 सितंबर 2021, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान् एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर जिला स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी मनोहर सिंह ठाकुर, सपना जैन के नेतृत्व मे सभी मण्डलों के विभिन्न देवस्थानों मे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सेवा और संगठन अभियान के तहत किया गया।
इसी तारतम्य मे मण्डल डिण्डौरी के त्रयंबकेश्वर मंदिर परिसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला महामंत्री अवधराज बिलैया, मण्डल कार्यालय मंत्री देवेन्द्र पाण्डे, पार्षद पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, रामप्रसाद, बलराम नेपाली, संजय मरावी, अधिवक्ता झाड़े सहित स्थानियों ने मंदिर परिसर पर साफ सफाई की। वहीं ग्राम बिछिया के महावीरटोला मे स्थित बजरंग मंदिर मे मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ठाकुर, गणेश चौहान, रामजी, गंगाराम, नेमसिंह चंदेल सहित कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। ग्राम सिमरिया के राधाकृष्ण मंदिर मे जयसिंह राठौर, बोधराम सरैया, दिनेश तिवारी सहित ग्रामीणों ने साफ सफाई की।
नगर डिण्डौरी मे स्थित भवतारिणी मंदिर मे जयसिंह मरावी, ध्रुव पटेल, आशीष सोनी, प्रेमसिंह धुर्वे, पवन साण्डया ने मंदिर परिसर मे सफाई किया। पुरानी डिण्डौरी मे दुर्गामंदिर परिसर मे जिला उपाध्यक्ष महेश पाराशर, मोहन सिंह राठौर, डॉ. सुरेश ठाकुर, ने सफाई अभियान चलाया। मॉ नर्मदा मंदिर डेमघाट मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, नरवदिया मरकाम, कुंवरिया मरावी ने सफाई की। वही जगदम्बा मंदिर मे अविनाश छावड़ा, स्वपनिल छैतीजा, पीताम्बर पाराशर ने साफ सफाई की। ग्राम कुंडा मे नेमसिंह चंदेल, कुलदीप बिलागर ने साफ सफाई की। इसी प्रकार से समनापुर मण्डल मे ग्राम पंचायत छांटा मे मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, खिलपत सिंह राठौर, खमोद चंदेल, पुरूषोत्तम गौतम, राकेश सरैया, सेवाराम गौतम, छिदामी कछवाहा सहित ग्राम मे स्थित दुर्गामंदिर परिसर मे साफ सफाई की। वहीं मण्डल बजाग मे मण्डल अध्यक्ष अश्वनी चौरासिया के नेतृत्व मे गाड़ासरई, बजाग, शोभापुर, उफरी, पिण्डरूखी मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। मण्डल शहपुरा मे मण्डल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के नेतृत्व मे शहपुरा नगर, बिछिया,देवरीखुर्द, मानिकपुर, बरगॉव, मरवानी, पडरियाखुर्द, कंचनपुर, इंदौरीडोभी मे यह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया।
शाहपुर मण्डल मे मण्डल अध्यक्ष सुशील राय के नेतृत्व मे विक्रमपुर, जमगॉव, पलकी, अझवार, अमनीपिपरिया सहित जगह जगह स्वच्छता किया गया जिसमे शाहपुर बुढ़ीमाई मंदिर मे जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोहर जगह जगह सिंह ठाकुर के साथ कार्यकर्ताओ ने मंदिर परिसर पर साफ सफाई किया। मण्डल करंजिया के अन्तर्गत मण्डल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे के नेतृत्व मे सैलवार, मोहतरा, पाटनगढ़, रूसा, करंजिया, बोन्दर, गारकामटट्ा, जगतपुर मे साफ सफाई किया गया है। मण्डल अमरपुर मे मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार मिश्रा के नेतृत्व मे किसलपुरी, सक्कता, भानपुर, बरसिंघा, खजरी, अमरपुर सहित अनेको स्थान मे आयोजिक किया गया जिसमें पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की। मण्डल मेंहदवानी मे मण्डल अध्यक्ष बीरेन्द्र साहू के नेतृत्व मे सारसडोली, कठोतिया, हर्रा, मनेरी, पारापानी के मंदिर परिसर पर यह सफाई अभियान चलाया गया।