
200 बोरी अवैध रूप से ले जाई जा रही यूरिया जप्त
जनपथ टुडे, जबलपुर, 18 सितंबर 2021, एक ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 200 बोरी यूरिया पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करके पकड़कर जप्त की है।
यूरिया की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर पाटन क्षेत्र में एक ट्रक से भेड़ाघाट पुलिस ने ट्रक समेत यूरिया को जप्त कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के मिशन पर गठित की गई टीम को कृषि विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी उस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन को अवैध रूप से अवैध भंडारण का मामला चालक यशवंत कुरवेती और उसके साथी तरुण गोल्हानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद वाहन जप्त कर धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है।