
शहडोल – पंडरिया मार्ग पर दो बाइक टकराई, दो की मौत दो घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 फ़रवरी 2022, शहडोल – पंडरिया छत्तीसगढ़ मार्ग में दो मोटरसाइकिल सवार
आपस में टकरा गए। घटना में दो व्यक्ति घायल बताए जा रहे है वहीं घटना स्थल पर ही दो की मौत होने की जानकारी मिल रही है।
ग्राम तातर के तीन व्यक्ति एक बाइक पर सवार थे जिसमें एक की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई वहीं एक महिला और एक पुरुष को हॉस्पिटल बजाग पहुंचाया गया है। एक व्यक्ति ग्राम कारोपानी का जो रायपुर छत्तीसगढ़ तरफ से आ रहा था दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
कारोपानी निवासी नरेश सिंह धुर्वे और ग्राम तातार निवासी शुद्ध सिंह बोरकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो होने की खबर है। मौके पर पहुंच थाना बजाग पुलिस ए एस आई राम रतन झारिया, सिराज शेख एवं नगर रक्षा समिति अध्यक्ष प्रवीण साहू के द्वारा घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की विवेचना की जा रही है।