
दिवाली के पहले सरकार कर्मचारियों को देगी सौगात: 5% बढ़ेगा महंगाई भत्ता,पेंशनरों को भी राहत
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
जनपथ टुडे, भोपाल, 24 सितंबर 2021, त्यौहार और उपचुनाव की जल्द घोषणा की संभावना को देखते हुए शिवराज सरकार भी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता DA व राहत बढ़ाने जा रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने भोपाल में शुक्रवार को कहा कि शिवराज सरकार कर्मचारी हितैषी है, दिवाली के पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी।
सरकार निर्वाचन आयोग से खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उपचुनाव त्योहारों के बाद कराने का अनुरोध कर चुकी है। ऐसे में नवंबर दिसंबर में 4 सीटों पर उपचुनाव होने की संभावना है। सरकार अगले महीने महंगाई भत्ता और राहत राशि बढ़ाने का निर्णय कर सकती है। आर्थिक गतिविधियां भी अब प्रदेश में बड़ रही है, राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है।
मंत्रालय सूत्रों की माने तो सरकार 7 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनरों को राहत भत्ता देने का आदेश अगले माह करेगी। वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेगे। अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए इसे बढ़ाकर 28% कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ता देकर कुछ राहत देगी। क्योंकि केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता और राहत बढ़ाने के बाद कुछ राज्यों ने भी कर्मचारियों के लिए इसमें वृद्धि कर दी है। अब प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर भी इसे लेकर मांग कर रहे हैं। महंगाई भत्ते में वृद्धि पर सरकार के ऊपर 350 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा, हालांकि इस बीच कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जा चुका है।