
कृष्णा तिवारी (समनापुर) गांजा तस्करी करते छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार
जनपथ टुडे, जांजगीर चांपा, (छत्तीसगढ़), 25 सितंबर 2021, शुक्रवार को बाराद्वार पुलिस ने, पिकअप से धान के भूसे में छिपाकर उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जाए जा रहे डेढ़ किविंटल गांजा सहित आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी (भूरा) पिता अरविंद तिवारी निवासी समनापुर जिला डिंडोरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पिकअप वाहन भी जप्त कर लिया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की धान की भूसी में बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर एक युवक संबलपुर उड़ीसा से मध्यप्रदेश लेे कर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सकरेली बंजारी मन्दिर के पास घेरा बन्दी कर दबिश दी, संदेही पिकअप क्रमांक CG -10 AJ 7192 को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कृष्ण कुमार तिवारी उम्र 27 वर्ष पिता अरविंद तिवारी निवासी समनापुर थाना समनापुर, जिला डिंडोरी मप्र बताया। वाहन में रखे बोरो की पड़ताल करने पर तलाशी में चार अलग अलग पैकेट में रखा गांजा मिला। आरोपी ने पूछताछ में गांजा डिंडोरी ले जाने की बात कबूल की है। कुल 150 किलो 200 ग्राम वजन गांजा की बरामदगी कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सूत्र बताते है कि आरोपी पर पूर्व से गांजे की तस्करी में लिप्त था पहले भी आरोपी के विरूद्ध डिंडोरी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है।