
घर छोड़ कर जा रही थी नाबालिक – सहायता केंद्र पुलिस ने रोका और किया महिला थाने के हवाले
जनपथ टुडे, डिंडोरी 26 सितंबर 2021, शनिवार की देर शाम जिला मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अशोक उसराठे और केशव प्रसाद रावत की सक्रियता ने एक नाबालिक, 15 वर्षीय युवती को घर छोड़कर जाने से बचा लिया।
दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के देहात गांव से एक 15 वर्षीय नाबालिक अपने माता पिता को बगैर बताए घर से निकली। तूफान टैक्सी वाहन में बैठकर डिंडोरी मुख्य बस स्टैंड पहुंची जहां से जबलपुर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच मुख्य बस स्टैंड में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को चेकिंग के दौरान नाबालिक संदिग्ध अवस्था में दिखी। जिसे पुलिस ने रोका और उससे पूरी जानकारी हासिल की। जानकारी प्राप्त होने के बाद उक्त नाबालिक युवती को सहायता केंद्र पुलिस ने समझाया और सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाने के सुपुर्द किया जहां से युवती के द्वारा बताए गए पते पर उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी जाएगी और नाबालिग को सुरक्षित माता पिता को सौंपा जाएगा।
बस स्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से जहां ग्रामीण क्षेत्रों से युवक युवतियों एवं अन्य लोगों के पलायन को रोकने में सफलता मिली है। वहीं छुटपुट अपराधों एवं असामाजिक, अराजक तत्वों की गतिविधियों पर भी विराम लगा है।