
मासूम बेटे ने खोला मां की हत्या का राज, प्रेमी ने की थी दास्तां पत्नी की हत्या
5 साल पुराने हत्याकांड से उठा पर्दा ,एसआईटी को मिली बड़ी सफलता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 सितंबर 2021, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस आई टी) को 5 साल पुराने हत्याकांड से पर्दा उठाने में सफलता प्राप्त हुई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने दासता पत्नी की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ में युवती की हत्या करना स्वीकार किया है।
हत्या में उपयोग किया वाहन एवं जैक रॉड बरामद
हत्याकांड में पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार वाहन और जैकरॉड भी बरामद कर लिया है।

मृतिका के मासूम बेटे ने खोला राज
हत्याकांड की तह तक पहुंचने में मृतिका के बेटे से मिली जानकारी से पुलिस को बड़ी मदद मिली है। जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर 2016 को कोतवाली थाना में मृतिका के पिता हरिप्रसाद मरावी निवासी बरगी राजेंद्रग्राम ने अपनी पुत्री पार्वती उर्फ बबली 30 साल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि पार्वती किसी प्रवीण गुप्ता के साथ हंस नगर देवरा डिंडोरी पत्नी के रूप में रहती है। हरिप्रसाद मरावी ने पार्वती के पुत्र उज्जवल को बिलासपुर में संचालित बाल कल्याण केंद्र में होने की बात का उल्लेख भी किया था। पुलिस ने उज्जवल से संपर्क किया तो उसने अपनी मां पार्वती की हत्या प्रवीण गुप्ता के द्वारा करने की बात कही थी। लेकिन तत्कालीन पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और जांच चलती रही। वर्तमान एस पी अमित कुमार ने मामले को पुनः विवेचना में लेते हुए निराकरण हेतु स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन एसडीओपी रवि प्रकाश कोल के नेतृत्व में किया और टीम ने गहन जांच में पाया कि मार्च 2016 में पार्वती अपने पुत्र उज्जवल के साथ प्रवीण गुप्ता से मिलने सागर टोला थाना गाड़ासरई गई थी इसी सुराग पर पुलिस ने मृतिका के पुत्र उज्जवल से जानकारी ली तो साफ हो गया कि प्रवीण गुप्ता ने ही पार्वती की हत्या की थी। जिसके मद्देनजर एसआईटी ने 23 सितंबर 2021 को प्रवीण गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां आरोपी प्रवीण गुप्ता ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वह पार्वती के साथ हंसनगर में पति-पत्नी के रूप में रहता था उनका एक बेटा उज्जवल भी है। इस बीच प्रवीण का विवाह अपनी ही जाति के साथ होना तय हो गया जिसका विरोध करना पार्वती को महंगा पड़ा। अप्रैल 2016 में सागर टोला से दोनों को कार में सवार करके प्रवीण अमरकंटक शहडोल होते घुंनघुटी के जंगल में पहुंचा जहां उसने कार से धक्का देकर पार्वती को गिरा दिया और कार तथा जैकपाइप के प्रहार से उसकी हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया। इसके बाद शातिर आरोपी प्रवीण गुप्ता ने बेटे उज्जवल को अमलई रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में बिठाया और वहां से भाग गया। हत्याकांड के सप्ताह भर बाद प्रवीण ने शादी की बात भी कहीं, पुलिस ने आरोपी प्रवीण गुप्ता के विरुद्ध धारा 302 ,317 201-120 एवं एससी एसटी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।