
जिला अस्पताल को मिली ब्लड डोनेशन एवं ट्रांसपोर्टेशन वाहन की सौगात
भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 सितंबर 2021, मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय को चलित ब्लड डोनेशन कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वाहन की सौगात मिली है। इस स्वचालित वाहन के उपलब्ध होने के बाद जिले भर में ब्लड डोनेशन एवं संग्रह की समस्या से निजात मिलेगी।
भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को यह वाहन लोकार्पित किया है इस ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वाहन में 100 यूनिट ब्लड को सुरक्षित रखने की सुविधा उपलब्ध है। यह एक प्रकार से घर पहुंच सेवा है जिससे जरूरतमंदों को मौके पर पहुंचकर ब्लड लेने व देने की सुविधा को उपलब्ध कराया जा सकेगा ।
युवा मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन 27 सितंबर सोमवार को किया गया। रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल को मिले चलित ब्लड कलेक्शन वाहन के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश छावड़ा ने बताया कि युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक रक्त यूनिटों का संग्रहण किया जा सके जो जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों के काम आए और उनकी जान बचाई जा सके।
रक्तदान शिविर के आयोजन के अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी शैलेंद्र ठाकुर नंदकिशोर उचेहरा पीतांबर पाराशर आशीष सोनी यशवंत तोमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रामप्रकाश मिश्रा)