
मेहंदवानी/ सड़क हादसे में तीन घायल
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 जुलाई 2021, जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना आम हो गई है। विगत दिनों से लगातार सड़क हादसों की खबरें मिल रही है, हादसों की संख्या बढ़ रही है। बड़े बड़े भारी ट्रक और डंफर निष्क्रिय होकर तेज रफ्तार से भागने व अनुभवहीन वाहन चालकों द्वारा ट्रक और ट्रेकटर चालन से भी दुघर्टनाएं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के थाना मेहंदवानी अंतर्गत ग्राम सरसडोली रजगड़ी मार्ग पर एक ट्रक चालक ने वाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे 108 की मदद से मेहदवानी स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया जहाँ गम्भीर हालत में वाइक सवार व्यक्तियों का उपचार चालू है। मेहदवानी पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुटी हैं।