
गिरवी रखे जेवर वापस करने के एवज में जमीन मांग रहा कथित साहूकार
बजाग का मामला
बुजुर्ग महिला ने एसपी से की शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 सितंबर 2021, बजाग निवासी बुजुर्ग महिला विमला बाई साहू पति स्व. नीरज साहू, आयु 50 वर्ष ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से कथित साहूकार के द्वारा गिरवी जेवर वापस नहीं करने और जेवर वापसी के एवज में जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने के लिये दबाव बनाने की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
बुजुर्ग विमलाबाई के मुताबिक उसके पति नीरज ने 2011 में अशोक साहू नामक व्यक्ति से 73 हजार रूपए में जमीन का सौदा किया था, लेकिन यह सौदा कुछ समय बाद नीरज ने रद्द कर दिया। जिसके बाद नगद 73 हजार रुपए वापस मिलने तक अशोक साहू ने नीरज की पत्नी विमला के 2 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवर गिरवी रख लिए थे।अब नीरज की मौत के बाद बुजुर्ग विमला अपने जेवर वापस लेने नगदी लेकर अशोक के पास पहुंची तो कथित साहूकारों 3 लाख रुपयों की मांग करने लगा। इसका कारण पूछने पर अशोक मूलधन के साथ ब्याज का तकाज़ा भी कर रहा है।
इसका विरोध करने पर विमला बाई ने अशोक ने बेटे पर लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं। इस बाबत वीडियो रिकॉर्डिंग की बात भी शिकायत पत्र में की गई है। वही कथित साहूकार अशोक साहू के द्वारा क्षेत्र में बगैर लाइसेंस अवैध तरीके से गरीब मजबूर व्यक्तियों से जेवर और जमीन गिरवी रख मोटी दर पर ब्याज वसूलने के आरोप भी है।बुजुर्ग महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये SP अमित कुमार ने जांच हेतु आवेदन SDOP रवि प्रकाश को प्रेषित किया है।