
आदिवासी युवाओ को वायु सेना के लिए कर रहे तैयार
डिंडोरी – जनपद टुडे 20.02.2020
कलेक्टर बी कार्तिकेयन के निर्देशन एवं डॉ अमर सिंह उइके सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के द्वारा वायु सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण बिरसा मुंडा स्टेडियम डिंडोरी में 56 अनुसूचित जन जाति वर्ग के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा ,ऊँचाई एवं शारिरिक दक्षता का परीक्षण कर पात्र युवाओ को विगत दिनों से प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे को विभिन्न स्टेप के माध्यम से फीजिकल फ़िटनेस एव सीट अप ,पुश अप, उठक बैठक तथा निर्धारित समय मे दौड़ पूरी करने का अभ्यास क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, पी एस राजपूत, संतोष पटेल द्वारा कराया जा रहा है एवं प्रातः 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित तर्कशक्ति के प्रश्नो का अभ्यास विषय विशेषज्ञ एस के दिवेदी सहायक संचालक आदिवासी विकास,शशिभूषण बघेल, पवन बर्मन, लखन गौतम के द्वारा कराया जा रहा है।वायु सेना भर्ती रैली अनूपपुर में 23 फरवरी 2020 को सभी प्रशिक्षणथियो को विभाग द्वारा सम्मलित कराया जावेगा।