
जबलपुर/ गोरखपुर तहसील में रिश्वत लेते महिला लिपिक गिरफ्तार
जनपथ टुडे, जबलपुर, 1 अक्टूबर 2021, गोरखपुर तहसील कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने कल एक महिला लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जमीन के नामांतरण प्रक्रिया के लिए लिपिक ने एक आवेदक से रिश्वत की मांग की थी। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए ₹2000 लेने के दौरान लिपिक को दबोच लिया।
कार्रवाई के दौरान तहसील कार्यालय के तमाम अधिकारी भाग खड़े हुए। जानकारी के मुताबिक सरस्वती विहार निवासी उत्कर्ष उपाध्याय ने जमीन के नामांतरण के लिए गोरखपुर तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 शोभा गुप्ता ने नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए रिश्वत की मांग की उत्कर्ष ने पुलिस अधीक्षक से भ्रष्टाचार की शिकायत की थी उसके अनुसार नायाब तहसीलदार की रीडर शोभा गुप्ता ने उससे नामांतरण के लिए रिश्वत मांगी है। लोकायुक्त अधिकारियों को देखकर उक्त महिला कर्मचारी ने रुपए फेक्कर अंदर भागने की कोशिश भी की।