
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को जिले के शहपुरा में दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
2 दिनों (5 एवं 6 अगस्त) के प्रवास पर कई स्थानीय शासकीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जनपथ टुडे डिंडोरी 2 अक्टूबर 2021- मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई का दो दिनी प्रवास जिले में 5 एवं 6 अगस्त को होना लगभग तय माना जा रहा है । जिला प्रशासन के द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार महामहिम राज्यपाल मंगू भाई 5 अगस्त को शहपुरा पहुंचेंगे जहां उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा। शहपुरा में अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल मंगू भाई राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा पहुंचेंगे, जहां भ्रमण के बाद जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव का अवलोकन करेंगे।
विक्रमपुर में आगमन के बाद वीरांगना रानी दुर्गावती के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे जहां सड़क मार्ग से वन ग्राम चाड़ा विश्रामगृह के लिए रवाना होंगे ।वन ग्राम चाड़ा में प्रवास के दौरान हितग्राहियों का हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।दिनांक 6 अगस्त को चाडा उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन एवं ग्राम तातर में आंगनवाड़ी भवन एवं प्रधानमंत्री आवास कार्य का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बजाग विकासखंड के ग्राम सिलपीड़ी में मनरेगा के द्वारा मेढ़ बंधान कार्य एवं कोदो कुटकी खेती का अवलोकन करेंगे। बजाग में तेजस्विनी कोदो कुटकी प्रसंस्करण यूनिट का अवलोकन करने के बाद स्थानीय आदिवासी ग्रामीण के गृह पर भोजन करेंगे।
पाटनगढ़ स्थित एमपीटी में विश्राम के पश्चात कलाकृति केंद्र पाटनगढ़ एवं गोंडी पेंटिंग का अवलोकन करेंगे ।जिले के अंतर्गत कार्यक्रमों के संपन्न होने के बाद राज्पाल अमरकंटक हेतु प्रस्थान करेंगे ।प्रदेश के राज्यपाल के आगमन पर जिला प्रशासन ने उनके सभी कार्यक्रमों की पल-पल तैयारी कर ली है।
राज्यपाल के आगमन के चलते चल रही तैयारियों
महामहिम के आगमन की तैयारियां जोरों पर है जिला प्रशासन सहित पूरे जिले का शासकीय अमला व्यवस्थाओं की समीक्षा और सुधार कार्यों में लगा हुआ। सभी विभाग प्रमुखों को प्रशासन ने जिम्मेदारियां सौंपी है। पिछले कई दिनों से बजाग, चाड़ा, तातार, सिलपिडी सहित करंजिया ब्लॉक के पाटनगढ़ में विभिन्न शासकीय भवनों की मरम्मत, साफ सफाई और पुताई आदि का कार्य तेजी से चल रहा है। आसपास के स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र आदि भवनों को चमकाने के प्रयास संबंधित संस्थाओं द्वारा किए जा रहे है। वहीं सड़कों की मरम्मत, पुलियो आदि पर भी कार्य करवाए जा रहे।