
षडयंत्रकारी और विदेशी फंडिंग संबंधी टिप्पणी पर माफी मांगे CM शिवराज
जयस और भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2021, भौपाल में 28 सितंबर को आयोजित भाजपा जनजाति मोर्चा की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जयस,भीम आर्मी और गोंडवाना को षड्यंत्रकारी और विदेशी फंडिंग प्राप्त कहना अब तूल पकड़ रहा है। CM की टिप्पणी के विरोध में जयस और भीम आर्मी ने शनिवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है, जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने अथवा इस्तीफा देने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का उल्लेख भी ज्ञापन में किया गया है।
ज्ञापन के माध्यम से बतलाया गया है कि CM शिवराज ने 28 सितंबर को प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), भीम आर्मी और गोंडवाना पर निशाना साधते हुए इन्हें विखंडन, षड्यंत्रकारी और समाज को तोड़ने वाला के साथ विदेशी फंडिंग प्राप्त करार दिया था। जिस पर आपत्ति लेते हुये जयस और भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री की टिप्पणी को राजनीति से प्रेरित तथा आदिवासियों का अपमान बतलाया है।
इसके साथ ही जयस और भीम आर्मी ने अपने संगठन की छवि धूमिल करने पर CM चौहान से माफी मांगने की मांग की है। ज्ञापन में दोनों संगठन ने विदेशी फंडिंग के आरोपों को सिद्ध करने की चुनौती भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दी है। राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में मुख्यमंत्री की टिप्पणी से आदिवासी समाज में रोष के माहौल का उल्लेख कर आगामी दिनों में प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दौनो संगठनो ने दी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जयस के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष महासिंह सरैया, प्रदेश प्रचारक अधिवक्ता अनुपम परस्ते, उपाध्यक्ष दीपक मसराम, चंद्र प्रकाश कोल, जिला महामंत्री सौरभ धुर्वे, जिला सचिव अजीत पट्टा, समनापुर प्रभारी रामस्वरूप धुर्वे, करंजिया ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष श्याम, जिला सदस्यता प्रभारी कृष्णपाल टेकाम, भीम आर्मी के संरक्षक कमल बेलिया, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उग्रेष नागेश, भूपेंद्र कुशराम,संजू अहिरवार, नागेंद्र, अर्जुन, रामप्रकाश, राजेश,आदि उपस्थित रहे।