
दो दिवसीय प्रवास पर राज्यपाल शहपुरा पहुंचे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अक्टूबर 2021, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल डिंडोरी जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलीकाप्टर से प्रातः 10.30 बजे शहपुरा पहुंचे। जहां जिला कलेक्टर रत्नाकर झा सहित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से राज्यपाल का स्वागत किया। यहां से 10.35 बजे राज्यपाल जीवाश्म पार्क घुघवा के लिए रवाना हो गए है। भ्रमण उपरांत वे जनजातीय कल्याण केंद्र बरगांव पहुंचेंगे इसके बाद विक्रमपुर और डिंडोरी होते हुए बैगाचक चाड़ा जायेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल दोपहर 2.0 बजे डिंडोरी पहुंचेंगे जहां वे जिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगे।