
स्कूलों की दशहरा, दीवाली और शीतकालीन छुट्टियां घोषित
जनपथ टुडे, भोपाल, 7 अक्टूबर 2021, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को प्रदेश के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के लिए वर्ष 2021 – 22 हेतु अवकाशों की घोषणा की गई।
जारी पत्र के अनुसार :-
दशहरा अवकाश – 14 से 16 अक्टूबर तक (विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए)
दीपावलीअवकाश – 2 से 6 नवम्बर तक (विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए)
शीतकालीन अवकाश – 25 से 31 दिसंबर तक (विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए)
ग्रीष्म कालीन अवकाश – 1 मई से 16 जून तक ( विद्यार्थियों के लिए)
1 मई से 9 जून तक ( शिक्षकों के लिए)