
पेंशन पाने दर दर भटक रही दिव्यांग
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 1 दिसबर 2021, शासन द्वारा नि:शक्तजनों को भरण पोषण हेतु प्रतिमाह 600 रुपए पेंशन देने का प्रावधान तो बना दिया गया हैं। परन्तु अनेकों हितग्राही पेंशन पाने के लिए अक्सर परेशान होते देखे जा रहे हैं। मंगलवार को एक दिव्यांग महिला जनपद पंचायत कार्यालय अमरपुर के सामने बैठी थी, जिससे धोबी सिंह परस्ते जनपद सदस्य द्वारा आने का कारण पूछा और हितग्राही महिला को कार्यालय लेकर पहुंचे।
उपस्थिति खंड पंचायत अधिकारी विनय पटैल से समस्या का निराकरण करने कहा गया। खंड पंचायत अधिकारी द्वारा एक के आधार पर बतलाया कि दिव्यांग महिला अम्मावती पिता फागू गौड़ ग्राम टाड़ों टोला खुद्दुरपानी ग्राम पंचायत बटिया को पेंशन भुगतान किया जा रहा हैं। जिसका बैंक खाता नं. 33939627690 में प्रतिमाह पेंशन की राशि जमा किया जा रहा हैं। किंतु पीड़ित महिला के अनुसार उसका खाता नं. 35623267287 हैं। जिस खाते में मात्र 21 रुपए जमा होना बतला रही हैं। दिव्यांग को सालों से पेंशन नहीं मिल पा रहा हैं। जिसकी आर्थिक स्थिति दयनीय हैं और योजना के लाभ से वंचित हैं। जो दिव्यांगता के कारण मजदूरी भी नहीं कर पा रही हैं। और पंचायत के पदाधिकारी या कर्मचारी किसी प्रकार की मदद नहीं कर रहे हैं। जिससे की स्थिति में भी यहां वहां भटकने मजबूर हैं।
इनका कहना हैं:-
जिस खाते में राशि जा रही हैं, उसमें होल्ड लगाकर वर्तमान खाते में अंतरण करा दिया जाएगा।
विनय पटैल
खंड पंचायत अधिकारी
पंचायत वाले ऐसे लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं, और अनेक हितग्राही ऐसे ही भटकते रहते हैं। जो क्षेत्र का दुर्भाग्य हैं, ऐसे लापरवाहों पर कार्यवाही होना चाहिए।
मल्ली बाई उईके
अध्यक्ष जनपद पंचायत