
नन्हे चित्रकार ने दीवार पर बनाये भगवान राम सीता के आकर्षक चित्र
देखने वालों ने की सराहना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2021, जिले के ग्राम केवलारी के नौनिहाल चित्रकार साजन बर्मन ने नवरात्रि के अवसर पर दीवारों पर देवी देवताओं की आकर्षक पेंटिंग बनाई है। इस अद्भुत कलाकारी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कला प्रेमियों ने इस नन्हे चित्रकार की जमकर सराहना की है। बता दें कि केवलारी निवासी 10 वर्षीय साजन ने अपने घर की दीवार पर भगवान श्री राम, माता जानकी और परम भक्त केवट का अलौकिक चित्र एक मंजे हुए चित्रकार की तरह दीवार पर उकेरा है। जिसे देखकर बड़े-बड़े चित्रकार भी दांतो तले उंगली दबाने को विवश है। साजन ने नवरात्रि के अवसर पर रामायण के उस अध्याय का सजीव चित्रण किया है, जिसमे राम भक्त नाविक केवट अपनी नाव में प्रभु श्री राम और माता जानकी को नौका से सरयू नदी पार कराते हैं। बड़ी ही खूबसूरती से तैयार किये गये इस चित्र से ही नन्हे चित्रकार की कलाकारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
साजन के पिता बताते हैं कि वह छोटी सी उम्र में ही रंगों के साथ खेलने लगा था, उसकी ड्राईंग के प्रति रुचि को देखते हुए परिवार ने साजन का मनोबल बढ़ाया। जिसके बाद परिजनों से मिले सहयोग के चलते अब साजन में एक अच्छे चित्रकार के गुण नजर आने लगे हैं। छोटी उम्र में ही मनमोहक चित्रकारी कर साजन ने साबित कर दिया है कि कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। सभी ने साजन की के हुनर की तारीफ की है।