
कलेक्टर ने एक साथ 8 शिक्षकों को किया निलंबित
जनपथ टुडे, भोपाल, 19 अक्टूबर 2021, प्रदेश के बड़वानी जिला कलेक्टर द्वारा एक साथ 8 शिक्षकों को शाला में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित किए जाने की ख़बर मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण जिले व विकासखंड अधिकारियों द्वारा किया जाता है और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी से मिलान कर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी सीधे जिला कलेक्टर की भेजी जाती है ऐसे शिक्षकों को तत्काल निलबित किए जाने वाले कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जा रही है।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग नीलेश रघुवंशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जिले के दुरस य वनांचल ग्राम अंबा पड़ावा का निरीक्षण करने पर प्राथमिक शिक्षक विमल मालवीय, खंड शिक्षा अधिकारी पाटी, श्रीमती राज्यश्री पवार के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक बमनाली की शिक्षिका रंजना वर्मा, प्राथमिक विद्यालय हॉटबावड़ी के शिक्षक मोतीलाल चौहान, बारिफल्या बोकराटा के शिक्षक कांतिलाल राणे, कामत पाल्या लिंबी की शिक्षिका श्रीमती पंचना खरते, टापर की शिक्षिका सुश्री राजू डावर, खाजपुर की शिक्षिका सुश्री ललिता दाखलेचा, संतोष सोलंकी, सीताराम सस्ते अनुपस्थित पाए गए जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।