
पुलिस ने विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों के पास पहुंचाया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 सितम्बर 2020, शपुलिस अधीक्षक डिंडोरी की मानवीय सोच व निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी डिंडोरी के मार्गदर्शन में इन दिनों पुलिस द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों से बावली में विक्षिप्त महिला होने की सूचना पर थाना प्रभारी करंजिया उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरक्षक दीपक सोलंकी विनोद माहोर महिला आरक्षक महिमा भगत आरक्षक उमेश मार्को द्वारा परिजनों की तलाश की गई जो थाना डिंडोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजरी माल में पाए गये तथा उसके परिजन आने से असक्षम होने से निजी साधन से उसके घर तक छोड़ा गया जो पुलिस प्रशासन के माननीय कार्य की सराहना की जा रही है। अब परिवार के लोगो की देखरेख में महिला अधिक सुरक्षित रहेगी।