
गाड़ासरई: नवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 अक्टूबर 2021, जिले के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र गाड़ासरई में नवरात्र के अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन समूह वर्ग में हुई। प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनका ग्रुप बना कर चयन किया गया।
ग्रुप ए में यामिनी मरकाम गड़ासरई प्रथम, रिया जयसवाल डिंडौरी व शुभम पेंड्रा रोड से संयुक्त रूप से द्वितीय रहे वही तृतीय स्थान पर दीपक बर्मन नौरोजाबाद व नीलू सोनवानी गाड़ासराई रहीं। ग्रुप बी में कमलेश बजाग व तनुश्री पेंड्रा रोड से संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय खुशी विश्वकर्मा व प्राची साहू और तीसरे स्थान पर लक्ष्मी परस्ते बरगांव रहीं। ग्रुप सी में नंदनी, गुंजन साहू प्रथम, तासी साहू द्वितीय व तृतीय स्थान पर मिष्ठी रहीं। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी 2021 आशी साहू को चुना गया।
प्रतियोगिता मां कर्मा बाई धर्मशाला में आयोजित की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक डिंडौरी, विशिष्ट अतिथि में अध्यापक प्रकाश मिश्रा, बीईओ बजाग, उमेश चंद नायक, अमरजीत सलूजा व राजेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद रहे।