
Birthday पार्टी के दौरान चाकूबाजी, एक गंभीर
कुई गांव में वारदात
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2021, शाहपुर थाना अंतर्गत कुई गांव में बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात चल रही एक जन्मदिन पार्टी में चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया। वारदात के दौरान हमले में एक युवक को गंभीर चोट आई हैं, जिसे जिला चिकित्सालय से जबलपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को कुई ग्राम में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल सुंदरलाल बैगा 30 वर्ष और मिथलेश यादव 29 साल के बीच पुरानी रंजिश को लेकर रात 3 बजे जमकर विवाद हो गया। शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान सुंदर बैगा ने धारदार हथियार से मिथिलेश पर हमला कर दिया। वारदात में घायल मिथलेश को छाती, हाथ और गले में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को गुरुवार की अलसुबह DIAL 100 की माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी नाजुक हालत के मद्देनजर चिकित्सको ने जबलपुर रेफर कर दिया है। शाहपुर पुलिस ने आरोपी सूंदर लाल बैगा के विरुद्ध मामला कायम कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जप्त कर ली गई है।