
SDM की अगुवाई में 78 किलो 500 ग्राम अमानक पॉलीथीन जप्त
नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की करवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2021, जिला मुख्यालय में गुरुवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश मंडलोई की अगुवाई में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद डिण्डौरी के द्वारा अमानक पॉलीथीन विक्रय करने वाली दुकानों पर कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान नगरीय क्षेत्रांर्गत विभिन्न व्यवसायियों के पास से 78 किलो 500 ग्राम अमानक पॉलीथीन जप्त की गई है।
कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शुक्ला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी GK बैगा, कनिष्ठ वैज्ञानिक श्रेयस पाण्डेय, उपयंत्री वी.पी. वर्मा, निम्न श्रेणी लिपिक, रोहित कुशवाहा, लैब अटेंडेंट तथा नगर परिषद डिण्डौरी के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अमानक पॉलीथिन को जप्त कर सम्बन्धित दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।