
सतपाल सहित 19 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया NSS बी प्रमाण पत्र
चंद्रविजय कॉलेज की उपलब्धि
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2021, राष्ट्रीय सेवा योजना NSS (National Service Scheme) के तहत शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में अध्ययनरत 19 राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को NSS अंर्तगत B प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। यह प्रमाण सेवा इकाई में 240 घंटे समाज सेवा कार्य उपरांत MA पाठ्यक्रम में तीसरे सेमिस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी सतपाल सिंह पंद्राम पिता स्वर्गीय भूपत सिंह निवासी चिचरिंगपुर, रामप्रकाश धुर्वे, ज्ञानेश्वर मलगाम, सचिन धुर्वे,अरविंद पूसाम,सुशील धुर्व सहित 19 अन्य विद्यार्थियों को प्राचार्य सुभाष बर्मन और प्रोग्रामर ईश्वर चंद्र परणा द्वारा प्रदान किया गया। जिससे योजना से जुड़े विद्यार्थी प्रभुल्लित हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास का कार्य किया जाता है। NSS का उद्देश्य साधारण छात्र की प्रतिभा को निखारने के साथ समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास करना है। सेवा योजना के अंतर्गत बिना किसी भेद भाव के जरूरतमंद और असहाय लोगों की सामूहिक मदद की जाती है। योजना प्रत्येक युवा को राष्ट्र,समाज कल्याण हित के लिए प्रेरित करती है। युवा वर्ग के मन में समाज कल्याण की भावना भी जागृत करती है। विद्यार्थियों की इस सेवा उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापक जनों ने खुशी जताई है।