
निर्धारित समय पर बंद होगी पान दुकाने, पुलिस ने दी चेतावनी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2021, बढ़ती आपराधिक वारदातों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पान दुकान संचालकों को निर्धारित समय पर दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं। वही इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी जारी कर दी है।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी CK सिरामे ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए, बच्चों को धूम्रपान एवं गुटका सामग्री विक्रय नहीं करने कहा है। पुलिस ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशा, धूम्रपान, गुटका पर चिंता जाहिर करते हुए, समाज सुधार की दिशा में सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही पान दुकानों के आसपास संदिग्ध और अनजान व्यक्तियों की मौजूदगी के साथ बीड़ी सिगरेट में अन्य नशीली वस्तु मिलाकर सेवन करने वालों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश भी दिए हैं।
कोतवाली पुलिस ने पान दुकान संचालकों को दुकानों के आसपास अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने, झगड़ा की नौबत नहीं आने देने सहित, यातायात बाधित नहीं करने की समझाइश भी दी है