
सूने मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान हुआ खाक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अक्टूबर 2021, शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम रामगुड़ा निवासी भूपतदास के सूने घर में अचानक आग लग गई। घटना के समय परिवारजन घर पर नहीं थे। जानकारी मिलने पर ग्राम मेंबर शंकर अग्रवाल ने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए घर का ताला तुड़वाकर ग्रामवासियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए गए, जिससे आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर घर के मालिक भी पहुंच गए तब तक गृहस्थी का सारा सामान, कपड़े, अनाज आदि पूरी तरह जल चुका था वहीं छप्पर जल जाने से घर को भी बड़ी क्षति पहुंची है। आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है। ग्रामीणों के सहयोग और मेंबर की सूझबूझ से ग्राम में बड़ा अग्निकांड होने से बच गया।