
CM किसान योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े अधिकारी, जनप्रनिधि और किसान
5 किसानों को मिली योजना की पहली किस्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अक्टूबर 2021, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत पात्र किसानों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन शानिवार को कलेक्टरेट स्थित NIC कक्ष में किया गया। जहाँ से जिला अधिकारी, जनप्रनिधि और किसान भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम वर्चुअल जुड़े और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उद्बोधन को देखा व सुना। इसके साथ ही उपस्थितजनों को किसान योजना की जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रत्नाकर झा द्वारा जिले के पांच किसान भोला सिंह,उदय सिंह,पन्ने सिंह,विनोद और भजन सिंह को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रतीक स्वरूप योजना की किश्त प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे,अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, जिला भाजपा महामंत्री अवध राज बिलैया, अविनाश छावड़ा, तहसीलदार डिंडोरी बिसन सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।