हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

Listen to this article

जनपथ टुडे 1 अप्रैल डिंडोरी जिले में ईद का त्यौहार पूरे उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद की नमाज के लिए मुस्लिम बंधु सुबह से ही ईदगाह में जमा होने लगे और 8:30 सुबह मस्जिद पंचतन के इमाम जनाब अबरार अहमद की इमामत में नमाज ईद अदा की गई नमाज के बाद मुल्क के अमन, चैन और कामयाबी की दुआएं मांगी गई फिर सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की और अपनी खुशियों का इजहार किया इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों की खुशियां भी देखने लायक थी रंग-बिरंगे कपड़ों में बच्चों का झुरमुट बहुत खूबसूरत नजर आ रहा था। चहल पहल से सारा वातावरण माहौल खुशनुमा बन गया है। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम भाई कब्रिस्तान में जाकर फातिहा पढ़ने के बाद अपने मरहूमीन के लिए दुआ ए मग्फिरत की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000