
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा पदाधिकारी
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 12 फरवरी 2022, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का कौड़िया में आयोजन किया गया है। शनिवार को आयोजन का उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम रहे।मंडल उपाध्यक्ष आशीष सोनी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मानिकपुरी, सरपंच सुनैन परस्ते, अजजा मोर्चा जिला मंत्री श्याम सिंह परस्ते, सोहन श्याम, श्रवण परस्ते की उपस्थिति में शुरुआती मैच में घोघरी एवं खरगहना की टीम ने हिस्सा लिया।
यह आयोजन तीन दिवसीय है जिसमें विभिन्न टीमें हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को नया आयाम दे रहे हैं। खेल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि इस समय वॉलीवाल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है इस प्रकार के आयोजन से लोग संगठित होकर साथ ही खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करते है।