
झंडा दिवस पर करंजिया में जागरूकता रैली निकाली गई
गनी खान:
जनपथ टुडे, डिंडोरी, करंजिया, 28 अक्टूबर 2021, झंडा दिवस के अवसर पर डिंडोरी पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को करंजिया थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में करंजिया पुलिस द्वारा महिला जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया गया।रैली में एएसआई डी डी नेटी , प्रधान आरक्षक टेक सिंह धुर्वे, आरक्षक प्रवेश पटेल ,दिलीप मरावी , विनोद माहौर मौजूद रहे।