
दीवाली पर ईजाद “लॉन्चर” बच्चों की खास पसंद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 नवम्बर 2021, दीवाली पर जहां बाजार गुलजार है वहीं पटाखों की चाहत बच्चों को नए नए उत्पादों की ओर आकर्षित कर रही है। पटाखों की बहुत सी किस्म बाजार में उपलब्ध है। वहीं इस वर्ष जुगाड टेक्नोलोजी से ईजाद “लॉन्चर” को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आ रहे है।
पीवीसी पाईप की मदद से बने इस लॉन्चर में कार्बाइड और पानी डाल कर पहले गैस बनाई जाती है और फिर इसके पीछे लगे इलेक्ट्रॉनिक लाइटर को दबाकर विस्फोट किया जाता है। दो से तीन फीट लंबा यह लॉन्चर फिलहाल बच्चों को काफी भा रहा है। लोकल फॉर वोकल, जुगाड टेक्नोलोजी के साथ बच्चे कम खर्च में विज्ञान को भी समझ रहे है। जोरदार धमाके के साथ इसे कम खतरनाक भी माना जा रहा है वहीं 150 रुपए का लॉन्चर और 85 रुपए का कार्बाइड दीवाली पर बच्चों के लिए पर्याप्त मसाला तैयार कर देता है जो उनके हमलावर इरादों और धमाकों के लिए पर्याप्त है।