
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अगस्त 2021, शहपुरा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में 1328 दर्ज संख्या थी जिसमें 725 बच्चे उपस्थित हुए 603 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए थे जिसमें कन्या हाई सेकेंडरी शहपुरा, उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा, नवीन हायर सेकेंडरी शहपुरा, है बरगांव हायर सेकेंडरी मॉडल स्कूल शहपुरा। ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर पीडी पटेल ने जानकारी में बताया कि दूरदराज के होने के कारण बहुत से बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। प्रवेश परीक्षा शहपुरा ब्लॉक में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बरगांव हायर सेकेंडरी में एच पी महापात्र, उत्कृष्ट में डी डी मेहता, मॉडल स्कूल में वेद प्रकाश साहू, कन्या हायर सेकेंडरी में एस के सोनी, नवीन हायर सेकेंडरी में डी के व्यवहार केंद्राध्यक्ष रहे।